Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने पति को उतारा था मौत के घाट, गिरफ्तार

भानपुर, बस्ती: सोनहा पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के कोल्हुई- सगरा मार्ग पर आमी नदी के किनारे बाग में सिद्धार्थनगर जनपद के पथरा बाजार थानांतर्गत रमवापुर गांव निवासी ससुराल से पत्नी संग घर लौट रहे 29 वर्षीय मृतक राकेश यादव की मौत का खुलासा कर दिया। दीपावली के दिन ससुराल आया मृतक राकेश यादव सोमवार 8 नवंबर को सोनहा थाना क्षेत्र के भैंसहिया खुर्द बुजुर्ग अपने ससुराल पत्नी को लेकर घर लौट रहा था। जहां दिन में उसका शव झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था मे मिला था उसकी मोटरसाइकिल भी पास खड़ा बरामद हुआ था व पत्नी पूजा यादव गायब थी। मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने व बाद में परिवारीजनों के शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बाद में पुलिस ने उसके बाबा राम लौटन की तहरीर पर पत्नी पूजा व ससुराल निवासी उसके प्रेमी राजू चौधरी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। एसपी द्वारा मंगलवार को घटनास्थल पर पहुँचकर घटना का जल्द अनावरण करने का निर्देश दिया गया था। प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण मिश्र ने बताया कि मृतक की पत्नि पूजा यादव व उसके प्रेमी राजू चौधरी को शुक्रवार सुबह 6 बजे थाना क्षेत्र के बंजरिया मोड़ से गिरफ्तार कर किया गया है। उन्होंने बताया की पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन दोनों का एक साल से अवैध संबंध चल रहा था। दोनों ने दीपावली के दिन ही मिलकर पति को रास्ते से हटानें की योजना बनाई थी। जब 8 नवंबर को राकेश मोटरसाईकिल से पूजा को लेकर घर के लिए निजला तो राजू भी पीछे चल पड़ा कोल्हुई गांव के पास पहुँचने पर पूजा ने गाड़ी रुकवाकर शौच के बहाने उतरी वहीं पर दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया व दोनों वहां से भाग निकले। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने मौके पर जाकर पूजा की टूटा हुआ सैंडल व चूड़ियाँ बरामद किया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र, सर्विलांस सेल प्रभारी विजय कुमार सिंह, एंटी नारकोटिक्स टीम प्रभारी योगेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी, चौकी प्रभारी असनहरा अरविन्द कुमार मौर्य, नारकोटिक्स टीम के हेड कांस्टेबल महेन्द्र यादव, कांस्टेबल रमेश कुमार गुप्ता, सर्विलांस टीम के कांस्टेबल हिन्दे आजाद, कांस्टेबल अजय कुमार, ललित नारायन राय, विपिन सिंह, विनय कन्नौजिया, इरशाद खाँ, सुभेन्द्र तिवारी, रामपुकार गिरी व देवेन्द्र निषाद शामिल रहे।