Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

संचारी रोगों के लिए विशेष हवन सामग्री से संक्रमण कम करने का होगा प्रयास-ओम प्रकाश आर्य

बस्ती। आर्य समाज नई बाज़ार बस्ती द्वारा कोरोना मुक्ति के लिए किये जा रहे यज्ञ की सामग्री को और प्रभावी रूप देकर कोरोना के नए वेरियंट्स डेल्टा, डेल्टा प्लस, अन्य संचारी व संक्रामक बीमारियों के लिए बेहद असरदार बनाया गया है यह जानकारी देते हुए ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाज़ार बस्ती ने बताया कि इसमें अतिरिक्त औषधियों को मिलाकर संक्रामक बीमारियों के असर को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। आज चाईपुरवा निकट रेलवे स्टेशन बस्ती में रोहित कुमार के अगुवाई में अयोजित यज्ञ में लोगों को दैनिक यज्ञ की प्रेरणा देते हुए आचार्य आदित्यनारायन गिरी ने बताया कि प्राप्ति ही जीवन की चुनौती नहीं, त्याग भी जीवन के लिए एक चुनौती है। अतः जीवन दो शर्तों पर जिया जाना चाहिए। पहली यह कि जीवन में कुछ प्राप्त करना और दूसरी यह कि जीवन में कुछ त्याग करना । जीवन में इस महामारी से जो कुछ हमने खोया है उनकी चिंता त्यागकर इससे प्राप्त सफाई, सोसल डिस्टेंसिंग व नमस्ते की आदत को अपने जीवन में अपनाना होगा तभी हम स्वयं सुरक्षित रहते हुए समाज को सुरक्षित रख सकते हैं।
यज्ञ मे मुख्य रूप से विश्वनाथ कुमार, उपेन्द्रनाथ, महिमा निषाद, श्लोक निषाद, सहित बहुत से लोग उपस्थित थे ।