Friday, May 3, 2024
बस्ती मण्डल

लाल निशान छूने को आतुर सरयू

कलवारी/बस्ती। सरयू नदी लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को दोपहर बाद 1ः30 बजे अयोध्या में नदी का जलस्तर 92.590मीटर रिकार्ड किया गया। यह खतरे के निशान से महज 13 सेमी नीचे है।नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर से केंद्रीय जल आयोग ने यह अनुमान लगाया है।कि अभी जलस्तर और बढेगा। लोगों को अपने आशियाने की ¨चिंता सताने लगी है। नदी का जलस्तर बढ़ने से सरयू का पानी निचले सतह वाले सूविका बाबू व अन्य इलाके चारो तरफ से जलमग्न हो गए है। वही प्रशासन की तरफ से सुविका बाबू के ग्रामीणों के तीन नाव लगा दी गई है।संवेदनशील स्थानों पर कटान भी तेज हो गई है। टकटकवा व दलपतपुर में नदी का पानी सीधे तटबंध से टकरा रहा है। किसानों की उपजाऊ जमीन नदी की धारा में मिल रही है। बाढ़ की ¨चिता से भी ग्रामीणों को रात दिन सालने लगी है। दलपतपुर, भनखरपुर,गौरा,विशुनदापुर व कैथौलिया गांव के सामने नदी लगातार कटान कर तटबंध से सटकर बह रही है।