Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

नवनिर्वाचित प्रधान राधेश्याम चौधरी के देखरेख में 50लोगो का हुआ टीकाकरण

बनकटी/बस्ती।बनकटी विकास खण्ड के कुम्हिया मिश्रौलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी से आई स्वास्थ्य टीम की रंजना पाल एवं अनुपमा चौधरी ने लोगों का टीकाकरण कर उन्हे जरूरी जानकारी दी। बताया गया कि टीका लगने के बाद भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करते रहना है। यहां करीब 50 लोगों को टीका लगा। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राधेश्याम चौधरी ने कहा जिधिकारी के निर्देश पर टीकाकरण को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। खबरा मौसम के बावजूद ग्रामीणों ने जागरूकता दिखाया और शिविर सफल रहा। उन्होने स्वास्थ्य टीम और टीका लगवाने वाले ग्रामीणों को सहयोग और जागयकता के लिये धन्यवाद दिया। शिवकुमार, विन्ध्याचल, रामबिलास, शांति देवी, उमाशंकर, वेदप्रकाश, बसन्ती देवी, सुमित्रा, जवाहरलाल, दयाराम, बिंदू देवी, हरीमती, मालती, राजेश, जिलाजीत, रीना, मनीषा आदि ने टीका लगवाने के बाद कहा कि अच्छा और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। टीका लगने के पहले तरह तरह की बात मन में थी लेकिन जितने सहज, सुरक्षित ढंग से टीका लगाया जा रहा है, इसको लेकर किसी को संशय नही होना चाहिये।