मनसा बिल्डिंग मटेरियल का समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
संतकबीरनगर|– जिले के हैंसर में आज मनसा बिल्डिंग मटेरियल का भव्य शुभारंभ किया गया दुकान संचालक में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सूर्या एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था जैसे ही डॉ उदय का काफिला हैंसर चौराहे पर पहुचा तो दुकान संचालक ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम में पहुचे डॉक्टर उदय ने फीता काटकर दुकान का भव्य शुभारंभ किया। लगातार शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले समाजसेवी डॉ उदय लगातार जिले में भ्रमण करते हुए नजर आ रहे हैं इसी क्रम में लोग डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी को मुख्य अतिथि के रूप में सभी कार्यक्रमों में आमंत्रित करते नजर आ रहे हैं इसी क्रम में आज डॉक्टर उदय जिले के हैंसर चौराहे पर पहुचे जहा उन्होंने मनसा बिल्डिंग मटेरियल का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए दुकान संचालक को आशीर्वाद दिया डॉ उदय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी दुकान खोलने से जहां लोगों को घर के सामान बनाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा इन लोगों को उचित दाम पर बिल्डिंग मटेरियल के सभी सामान उपलब्ध हो जाएंगे। इस दौरान सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद, छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, रविंदर यादव, बलराम यादव, नितेश द्विवेदी सुभाष तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।