Sunday, May 5, 2024
क्राइम

छोटे डाॅन को मारने की सुपारी बस्ती के विजय सिंह ने पांच करोड़ में ली थी

-विजय सिंह से पूरा अंडरवर्ल्ड खोफ खाता था

बस्ती। पूर्वांचल में वैसे तो बदमाशों की कमी नहीं है, लेकिन इनमें कुछ तो ऐसे हैं, जो पुलिस की गोली का शिकार हो गए, तो कुछ जरायम की दुनिया को अलविदा कह आम जीवन जी रहे हैं। इन्हीं में से एक बस्ती जनपद के हर्रैया थाना क्षेत्र के कोहले का रहने वाला विजय सिंह था, जिससे मुंबई का अंडरवल्र्ड खौफ खाता था। विजय मुंबई अंडरवर्ल्ड के मिनी डॉन के रूप में कुख्यात बदमाश जफर को ठिकाने लगाने का बीड़ा उठा लिया था, अंबेडकर नगर निवासी कुख्यात माफिया मुबारक खान का सगा भाई जफर खान उर्फ अब्बास मलिक मुंबई के कुर्ला में रहकर छोटा राजन के लिए काम करता था। वर्ष 2010 में उसने अपना गैंग बनाया और सुपारी लेकर कत्ल करने लगा। अंबेडकर नगर के हसवर थाना क्षेत्र के नसीराबाद निवासी मेंहदी से जफर के भाई खान मुबारक की पुरानी दुश्मनी थी। इसी रंजिश में अप्रैल 2015 में खान मुबारक के आदमियों ने मेंहदी पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। अंबेडकर नगर के परसावा गांव में जमीन के विवाद के दौरान हुई इस घटना में खान मुबारक पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ। गिरफ्तारी के बाद उस पर एनएसए लगा दिया गया। इसी दुश्मनी में मेंहदी से जफर की ठन गई। इसी दौरान विजय मेंहदी के संपर्क में आया। जिसके बाद विजय ने जफर को मारने के लिए पांच करोड़ की सुपारी ले ली थी, विजय की टीम में मनकापुर जिला गोंडा निवासी सलमान खान, वहीं के मालवीय नगर निवासी नौशाद अली, तरबगंज के पूरे अर्जन निवासी दिग्विजय सिंह और मुंबई के नागपाड़ा निवासी मोइनुद्दीन अंसारी शामिल थे। विजय को पकड़ने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच के अलावा एसटीएफ टीमें पिछले कई महीने से फैजाबाद, बस्ती, गोंडा, अंबेडकरनगर आदि जनपदों में कैंप करती रही थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। महाराष्ट्र पुलिस की सात सदस्यीय टीम जब वर्ष 2016 में हर्रैया थाने पहुंची थी। जब उसने कोहले निवासी विजय सिंह के इस कारनामों की जानकारी दी तो सभी सन्न रह गए। स्थानीय पुलिस के साथ उसके घर पहुंची टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर आनंद मुदलियर ने बताया था कि विजय ने जिन चार गुर्गों को जफर की हत्या के लिए भेजा था वे चारों पकड़े गए हैं। हालांकि विजय सिंह महाराष्ट्र पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था, उसने पुलिस को चकमा देकर नाटकीय ढंग से गैंगस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। विजय सिंह पर छोटा राजन गैंग के सबसे खास जफर की हत्या के लिए पांच करोड़ रुपये सुपारी लेने का आरोप था। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जिसके बाद वह बस्ती जेल में 11 माह तक बंद था, उसे जमानत मिल गई थी। विजय इस वक्त कहां है, क्या कर रहा है, इसकी जानकारी नहीं है।