वृद्ध की गला काटकर निर्मम हत्या
गौर बस्ती(अखिलेश कुमार)जिले में घटनाएं रुकने का नहीं ले रही नाम घटना गौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छितहा गांव निवासी 75 बर्ष रामकुमार यादव का रात मे धारदार हथियार से गला काटकर कर दी गयी हत्या घटना को लेकर गांव क्षेत्र में मचा हड़कंप दरवाजे पर सोए व्यक्ति का गला काटकर हत्या परिजनों का आरोप काले कंबल ओढ़ कर आया था हत्यारा हत्यारा का पहचान नहीं कर पाए घर पर रहे मौजूद लोग हत्या को लेकर आसपास के लोगों से पुलिस कर रही है पूछताछ घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गौर जिले के आला अधिकारी एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय व फॉरेंसिक टीम कर रही जांच पुलिस शव को कब्जे में लेकर कर रही विधिक कार्यवाही ।