Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

पांच वर्षों से चले आ रहे पति पत्नी के बीच मनमुटाव को महिला रिपोर्टिंग चौकी थाना धनघटा की मध्यस्थता से हुआ समाप्त

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर संतोष कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अम्बरीष भदौरिया* के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के क्रम में आज दिनांक 03.06.2021 को प्रभारी चौकी रिपोर्टिंग थाना धनघटा उ0नि0 श्रीमती गौरी शुक्ला* के नेतृत्व में लगभग 5 वर्ष से अलग रह रहे पति पत्नी के विवाद को सफलता पूर्वक निस्तारित करते हुए सुलह समझौता कराकर विवाद का निस्तारण कराया गया ।
विदित हो कि श्रीमती माधुरी पति केसरी नंदन निवासी परसा खुर्द अपने पति से नाराज होकर 5 वर्ष से अपने मायके में रह रही थी तथा उनके पति केसरी नंदन अपने 5 वर्षीय पुत्र के साथ मुंबई में रह रहे थे । श्रीमती माधुरी द्वारा महिला रिपोर्टिंग चौकी पर इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके पति केसरी नंदन अपने साथ नहीं रखते हैं और बच्चे से नहीं मिलने देते हैं इस प्रार्थना पत्र के निस्तारण के क्रम में श्रीमती माधुरी के पति को बच्चे सहित मुंबई से बुलवाया गया और दोनों के मध्य संवाद स्थापित कराते हुए महिला रिपोर्टिंग चौकी में मध्यस्थता की गई तो काफी प्रयास के बाद पति पत्नी में 5 साल से चले आ रहे मनमुटाव दूर हुआ तथा एक साथ रहने के लिए खुशी खुशी रजामंद हो गए और पति पत्नी और बच्चे सहित अपने घर को खुशी खुशी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए रवाना हुए ।