Saturday, May 18, 2024
गोरखपुर मण्डल

7 को व्यापारियों के सुविधा केलिए इनकमटैक्स की नई वेबसाइट लांच होगी

गोरखपुर।(गुरूमीत  सिंंह) 7 जून से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपने नए वेबसाइट , लॉन्च कर रही है जिसका उद्देश्य टैक्सपेयर फ्रेंडली है इसके तहत 1 जून से 6 जून तक इनकम टैक्स की पुरानी वेबसाइट www.incometaxindiaefilling.gov.in काम नहीं करेगी और 7 जून से इनकम टैक्स की नई वेबसाइट www.incometax.gov.in काम करना शुरू कर देगी नए वेबसाइट में कुछ बदलाव किए गए हैं जो कि आयकर रिटर्न भरते समय ऐसे सारे फंक्शन जो कि डेस्कटॉप पर अवेलेबल होते थे वह मोबाइल ऐप पर भी अवेलेबल रहेंगे सिंगल डैशबोर्ड होगा जहां पर आप अपने रिटर्न के साथ साथ कोई क्वेरी रिफंड या आयकर से जुड़े हुए किसी भी मुद्दे पर आप अपनी बात रख सकेंगे साथ ही अपना रिटर्न भी जमा कर सकेंगे अब आप आइटीआर प्रिपरेशन सॉफ्टवेयर की मदद से बिना किसी टैक्स नॉलेज के भी ऑनलाइन या ऑफलाइन आप अपना रिटर्न भर सकते हैं इसके साथ टैक्सपेयर की सुविधा के लिए लाइव चैट ट्यूटोरियल वीडियो की मदद से टैक्सपेयर के सवालों का जवाब भी दिया जा सकेगा नए आइटीआर वेबसाइट इजी पेमेंट ऑप्शन के साथ टैक्सपेयर के लिए मल्टीपल पेमेंट ऑप्शन का भी विकल्प प्रदान करेगा जैसे नेट बैंकिंग यूपीआई क्रेडिट कार्ड आरटीजीएस और नेफ्ट के साथ टैक्स पेमेंट को और भी आसान बनाने की योजना है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्स रिटर्न के साथ-साथ असेसमेंट के ऑर्डर एसेसमेंट पेनाल्टी और अपील की भी सुविधा इस वेबसाइट से प्रदान करेगी।

उक्त जानकारी विकाश श्रीवास्तव आयकर एवं जी एस टी विशेषज्ञ ने दिया।