Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

पत्रकारिता दिवस पर उठी प्रेस परिषद की मांग

सन्तकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) हिन्दी पत्रकारिता दिवस ” के अवसर पर आज दिनांक 29 – 5 – 2021 को ब्लाक सभागार खलीलाबाद मे एक बैठक / गोष्ठी का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुमार शर्मा ने तथा संचालन पवन श्रीवास्तव ने किया । गोष्ठी मे मुख्य अतिथि के रूप मे वरिष्ठ पत्रकार एवं ट्रेड यूनियन नेता शिव कुमार गुप्त उपस्थित रहे ।

बैठक मे सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित करते हुए हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जनपद मे एक मजबूत प्रेस क्लब की स्थापना का संकल्प लिया गया । इसके साथ जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारो की निरन्तर उपेक्षा एवं अपमानित करने की घटनाओ पर रोक लगाने की मांग की गयी । पत्रकारो ने सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित करके कोरोना से संक्रमित पत्रकारो की उपेक्षा पर जिला प्रशासन की निंदा की गयी , तथा पत्रकारो व आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गयी । बैठक मे सर्वसम्मति से मांग की गयी है़ कि प्रेस परिषद की इकाई राज्य स्तर पर स्थापित की जाय , साथ ही प्रेस क्लब भवन के लिए जिला प्रशासन से व्यवस्था कराने की मांग की गयी । बैठक मे कोरोना मद मे आये धन से क्या – क्या व्यवस्था की गयी है़ का विवरण भी पत्रकारो को उपलब्ध कराने एवं कोरोना से हुई मौतो का आंकड़ा उपलब्ध कराने की मांग की गयी । इसके पूर्व वरिष्ठ पत्रकारो ने ” हिन्दी पत्रकारिता दिवस ” के 194 साल के इतिहास तथा प्रथम हिन्दी समाचार पत्र ” उदण्त मार्तण्ड ” प्रकाशित करने वाले हिन्दी पत्रकारिता के आदि पुरुष पण्डित युगल किशोर शुक्ला को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डाला । साथ ही पत्रकारिता की गरिमा एवं मर्यादा को पुनः स्थापित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज बनने का संकल्प लिया गया । गोष्ठी मे शिव कुमार गुप्त , पवन श्रीवास्तव , श्याम सिंह , रमेश कुमार शर्मा , जी एल वेदांती , विजय गुप्ता , शैलेन्द्रमणि त्रिपाठी , अजीत नाथ मिश्रा , केदार नाथ दुबे , नसीम अहमद , सदरे आलम , बृजेन्द्र जायसवाल , जितेंद्र पाठक , विट्ठल दास गुप्ता , वीरेंद्र यादव , साहिल खान , धनुषधर पाण्डेय , विवेक श्रीवास्तव , राजेश कुमार , गोकुल कुमार , रत्नेश कुमार , प्रद्युम्न यादव , गणेश चौरसिया , मोहन राजभर आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।