Sunday, May 19, 2024
गोरखपुर मण्डल

मतदान कार्मिकों का हुआ रेंडमाइजेशन

देवरिया (गंगामणि दीक्षित) देवरिया-कुशीनगर द्विवार्षिक स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के तहत कल होने वाले मतदान कार्य को सकुशल, शांतिपुर, पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए इस प्रक्रिया से जुड़े मतदान कार्मिकों, माइक्रो ऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन एनआईसी में जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा किया गया। मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए देवरिया में 17 और कुशीनगर में 15 सहित कुल 32 बूथ बनाए गए हैं। जनपद के 17 बूथों के लिए 17 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं और 3 आरक्षित मतदान पार्टी भी रखी गई है। इसी तरह 17 माइक्रो ऑब्जर्वर एवं तीन आरक्षित माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। जनपद कुशीनगर की 15 बूथों के लिए इतने ही मतदान पार्टी माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है तथा दो आरक्षित माइक्रो ऑब्जर्वर रखे गए। इस प्रकार कुल 32 मतदान पार्टियां मतदान प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए लगाई गई हैं तथा आकस्मिकता की दशा के लिए पांच आरक्षित मतदान पार्टी रखी गई है। मतदान शनिवार सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संपन्न होगी। मतदान पार्टियां आज कलेक्ट्रेट से जनपद में बनाए गए बूथों के लिए रवाना हुए। रेंडमाइजेशन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुंवर पंकज, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णानन्द यादव, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नीरज अग्रवाल उपस्थित थे। आज सायं प्राप्त सूचना के अनुसार पोलिंग पार्टियां निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कराने के लिए मतदान केंद्र पहुँच चुकी है।