Wednesday, May 15, 2024
बस्ती मण्डल

यज्ञ में ऐसी शक्ति है जिससे रोगप्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती है-चुनमुन लाल

बस्ती। आर्य समाज द्वारा आयोजित यज्ञ यात्रा ने आज स्थानीय यज्ञ का रूप ले लिया। इससे प्रेरणा लेकर गायत्री शक्ति पीठ, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान समिति बस्ती सहित अनेक संस्थाओं द्वारा जगह जगह यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।पाणिनी कन्या गुरुकुल वाराणसी की कन्याओं मोहिनी व नन्दिनी आर्य द्वारा आज बालाजी मंदिर मेहदावल रोड में हुए यज्ञ में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सब लोगों ने रोगनाशक औषधियों से आहुतियाँ दीं और कोरोना व ब्लैक फंगस वायरस से निजात के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर सबके प्रति आभार प्रकट करते हुए सभासद चुनमुन लाल ने कहा कि वास्तव में यज्ञ में ऐसी शक्ति है जिससे रोगप्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती ही है साथ ही जो इससे आत्मविश्वास बढ़ता है वह सब रोगों को हराने की शक्ति रखता है। स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मोतीलाल ने यज्ञ को जीवन का प्रमुख अंग माना और घर घर यज्ञ के लिए लोगों को प्रेरित किया। यज्ञ व्यवस्थापक आदित्यनारायण गिरी व घनश्याम आर्य ने बताया कि यज्ञ में प्रयुक्त औषधियाँ जब अग्नि के सम्पर्क में आती हैं तो उनकी पोटेन्सी या प्रभाव अनन्त गुना बढ़ जाता है जिससे पर्यावरण में विद्यमान वायरस समाप्त हो जाते हैं। यज्ञ पूर्णतः एक वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है जिससे रोगाणुओं का नाश होता है। राधेश्याम व देवव्रत आर्य ने लोगों को यज्ञ के लाभ बताते हुए कहा कि आहुतियाँ देते हुए लम्बी सांस लेने से औषधीय वायु श्वसन तंत्र को ठीक रखती हैI कल का सार्वजनिक यज्ञ प्रातः 8 बजे से बाबा शंकर दास मंदिर परिसर में समाजसेवी गिरधारी लाल साहू के अगुवाई में होगा।