Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

फिट रहने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने खेला बैडमिंटन

बस्ती। कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से जहां पूरी दुनिया लड़ाई लड़ रही है वही रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी कोरोना योद्धा साबित हो रहे हैं। जिसके क्रम में फिट रहने के लिए रविवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती एवं पोस्ट गोंडा के जवानों ने बैडमिंटन मैच खेला।

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती के पोस्ट प्रभारी नरेंद्र यादव के दिशा निर्देशन में बस्ती रेलवे स्टेशन के निकट ड्यूटी से आफ हुए जवानों ने फिट रहने के लिए मैच खेला। बता दें कि गोंडा की टीम में गोंडा पोस्ट से प्रवीण कुमार कैप्टन रहे इसके साथ ही अमन कुमार ,प्रदीप एवं रविंद्र ने मैच खेला बता दें कि रविंद्र का प्रदर्शन खराब रहा। इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती के पोस्ट प्रभारी नरेंद्र यादव बस्ती टीम के कैप्टन रहे जिन की टीम में सुनील कुमार पासवान कांस्टेबल कमलेश कुमार चौबे मुन्ना शाह सुनील कुमार यादव तथा आनंद यादव रहे जिसमें मुन्ना साहनी सहित सभी खिलाड़ियों ने काफी उम्दा प्रदर्शन किया।
बता दें कि कुल 12 मैचों में पोस्ट बस्ती ने 11 में जीता तथा एक मैच में पोस्ट गोंडा ने विजय हासिल की।