Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

कोरोना से खुद भी बचें, दूसरों को भी बचाएं-एसपी

भानपुर/बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को सोनहा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, अभिलेखों व शस्त्रों के रखरखाव सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला आगन्तुक कक्ष, कोविड हेल्प डेस्क, आरक्षी बैरक, उपनिरीक्षक कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, बंदीगृह आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने थाना परिसर बैठक कर पुलिसकर्मियों को कोविड से बचाव के लिए जानकारी दी। कोविड हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला आरक्षी से कोरोना जांच में उपयोगी उपकरणों के बारे में जानकरी ली। आरक्षी बैरक में बल्ब न होने पर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को व्यवस्था करने का निर्देश दिया। अधूरे पड़े बाउंड्री निर्माण व परिसर में पौधरोपण करवाने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया। उन्होंने थाने पर दर्ज मुकदमों की विवेचना स्थिति की स्तिथि जानी। मेस में बैठकर भोजन करने के लिए व्यवस्था करवाने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया। कोविड हेल्प डेस्क पर ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर व प्लस ऑक्सीमीटर से जांच के लिए पूरी जानकारी रखने व आने वालों की नियमित जांच के लिए निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को नियमित फाईव लेयर मास्क लगाने, ग्लब्स लगाने, समय-समय पर हाथ धोने व सेनेटाइज करते रहने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से खुद भी बचें और दूसरों को भी बचाएं। थाने पर आने वाले आगन्तुकों के समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए सभी उपनिरीक्षकों को निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिवाकर यादव, चौकी प्रभारी असनहरा विनय कुमार सिंह, एकलाख अहमद, संजय कुमार, ओमप्रकाश भारती, हेड मोहर्रिर विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।