Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

कोरोना से मुक्ति, वायु शुद्धता के लिए चित्रांश क्लब ने किया हवन, यज्ञ

बस्ती । चित्रांश क्लब अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव की पहल पर गुरूवार 13 मई को क्लब पदाधिकारियों, सदस्यों ने वायु मण्डल की शुद्धता और कोरोना मुक्ति के उद्देश्य से अपने-अपने घरों में हवन यज्ञ किया । लोगों ने हवन यज्ञ के साथ कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से मुक्ति के लिये विशेष प्रार्थना किया।

क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने कहा कि जब वैज्ञानिक यह कह रहे है कि कोरोना हवा में भी फैला हुआ है ऐसे में हम सबका दायित्व है कि हवा की शुद्धता के लिये आगे आयें। चित्रांश क्लब अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि हवन यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है। क्लब पदाधिकारियोें, सदस्यों ने हवन सामग्री में नीम का पत्ता, लोहबान, गुग्गुल आदि का प्रयोग किया जिससे वायु की शुद्धता हो और लोग कोरोना जैसी बीमारी से मुक्ति पा सके।
कोरोना से मुक्ति और वायु शुद्धता के लिये घरों में किये गये हवन यज्ञ में मुख्य रूप से राजेश कुमार श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, राना पुरूषोत्तम, अतुल चौधरी, अश्विनी श्रीवास्तव, दुर्गेश, अंशुल आनन्द, प्रतिमा श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, संध्या दीक्षित सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सपरिवार हिस्सा लिया।