Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

घरों में ही मनायेंगे भगवान परशुराम की जयन्ती

बस्ती । कोरोना संकट काल को देखते हुये श्री हरि विष्णु के छठवंे अवतार भगवान परशुराम की जयन्ती वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया 14 मई को सनातनीबंधु अपने-अपने घरों पर मनायेंगे। ब्राम्हण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. अशोक कुमार शुक्ल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रति वर्ष महासभा के परिसर में भगवान परशुराम की जयंती मनायी जाती थी किन्तु कोरोना के खतरों को देखते हुये उन्होने आवाहन किया है कि विश्व कल्याण की कामना से श्रद्धालु अपने-अपने घरों में जयंती मनाये।

महासभा के जिलाध्यक्ष पं. राधेश्याम ने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना महामारी से मुक्ति के लिये इस वर्ष भगवान परशुराम की जयंती पर अपनों घरों में विशेष प्रार्थना करेें जिससे इस जान लेवा बीमारी का जड़ से अन्त हो।

ब्राम्हण महासभा के जिला महामंत्री धीरेन्द्र कुमार लल्लू पाण्डेय ने बताया कि निर्माणाधीन भगवान परशुराम मंदिर अति शीघ्र बनकर तैयार होगा।