Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

नहीं मान रहे सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोग

बभनान/बस्ती।पुलिस की सख्ती का ही कारण रहा कि बभनान व उसके आसपास के गांवों में सम्पूर्ण लॉक डाउन पूरी तरह से सफल होता दिखायी दे रहा है। नगर में तो मार्ग पर पूरी तरह से हर समय सन्नाटा पसरा रहा कोरोना प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लाकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है। अलग-अलग स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। पुलिस की टीमें सड़कों पर भ्रमण कर क‌र्फ्यू का पालन करा रही हैं। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं, बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोग पुलिस के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं। पकड़े जाने पर लोग अलग-अलग प्रकार के बहाने बनाकर पुलिसकर्मियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। कोविड के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कोरोना क‌र्फ्यू का ऐलान किया है। क‌र्फ्यू अब 10 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसका पालन कराने का जिम्मा पुलिस को सौंपा गया है। क‌र्फ्यू लागू होने के बाद से ही पुलिस मुस्तैदी के साथ इसका पालन कराने में जुटी हुई है। शनिवार को भी गौर थाना पुलिस की टीमें बभनान कस्बा भर का भ्रमण कर इसका पालन कराती रहीं। कई बाइक सवारों के चालान काटे गए। बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और उनसे जुर्माना वसूला गया। आलाधिकारी भी जिले का भ्रमण कर हालात की जानकारी लेते रहे। इस दौरान दवाई लेने के लिए जाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। बभनान चौकी प्रभारी सुभाष मौर्य ने बताया कि चेकिग के दौरान ऐसे बहुत बाइक सवार मिलते है, जिनके पास दवा का पर्चा नहीं होता है, लेकिन वे दवा लेने के लिए जाने की बात कहते हैं।