Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में ढिलवाई बर्दाश्त नहीं- दिव्या मित्तल

संतकबीरनगर (कालिन्दी मिश्रा) अधिकारीगण अनिवार्य रूप से विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति की माॅनीटरिंग करते रहें। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्माण के दौरान आवश्यकतानुसार स्थलीय निरीक्षण किया जाए और किसी भी स्तर पर असंतोष की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। विकास कार्यो की समीक्षा बैठक मंे प्रस्तुत किये जाने वाले प्रगति विवरण/आकड़ों की यथार्थता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उक्त आशय का निर्देश जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो, निर्माण कार्यो, लाभार्थीपरक योजनाओं, स्वास्थ्य कार्यक्रमों आदि के मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिया। जिलाधिकारी ने समीक्षा के प्रथम चरण में राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण की विभिन्न गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु गठित जिला पोषण समिति के कार्यो एवं योजनाओं में प्रगति की समीक्षा जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री से विभिन्न बिन्दुओं पर पूछताछ एवं जानकारी प्राप्त करते हुए किया। गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण एवं एनिमिया की जांच में धीमी प्रगति पाये जाने पर इसके सुधार लाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।
मासिक समीक्षा बैठक में अधूरे निर्माण कार्यो को गुणवत्तापरक ढंग से ससमय पूर्ण कराने का निर्देश सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं को देते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने निर्माण कार्यो के दौरान किसी भी स्तर पर आ रही समस्या के बारे में पूछताछ एवं जानकारी प्राप्त करते हुए उसके अविलम्ब निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली की भी आकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार दिशा निर्देश दिये। बैठक में निराश्रित गोवंश, गो आश्रण स्थल, सहभागिता योजना, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, अस्पतालों में चिकित्सक एवं दवाओं की उपलब्धता, सामुदायिक शौचालय/दिव्यांग शौचालय, कायाकल्प योजना, पंचायता भवनो का निर्माण, अवशेष प्रबन्धन, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा, सामूहिक विवाह, कन्या सुमंगला योजना, वनीकरण, पेशन योजनाएं, कौशल विकास मिशन, उद्योग बंधु श्रमिको का पंजीकरण, रोजगार सृजन कार्यक्रम, सिचाई, विद्युत, पी0डब्लू0डी0 आदि विभागो द्वारा संचालित योजनाओं/निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गयी।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान संचालित सभी योजनाओं जैसे-एम्बुलेंस 108,102 टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, पी0डी0, जिला प्राबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, सहित जनपद के अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुख/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।