Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

कुआनो घाट की सफाई कराने की मांग

कुदरहा/बस्ती।उद्यालक मुनि के ऐतिहासिक तपो भूमि लालगंज मनोरमा और कुआनो नदी के संगम स्थल पर बने स्नान घाट पर गंदगी के अम्बर से श्रद्धालुओं को स्नान करने में हो रही परेशानी से क्षेत्र के लोगो ने शासन प्रशासन से घाट की साफ सफाई करने की मांग किया ।

कुदरहा विकास खण्ड के लालगंज स्थित उद्यालक मुनि के ऐतिहासिक तपो भूमि पर मनोरमा व कुआनो नदी के पवित्र संगम स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए बनाए ग़ये स्नान घाट पर गंदगी का अम्बर लगा हुआ हैं संगम स्थल पर नदी में जलकुंभियों का अम्बार हैं जिससे श्रद्धालुओं के लिए स्नान करने में मुशीबत बना हुआ हैं । श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए संगम स्थल पर नदी में जलकुंभी इकट्ठा हो जाने के कारण स्नान करने का कोई उचित जगह नही हैं संगम सथल पर क्षेत्र के गोसाई पुरवा, दैजी , गोनर , अकेला कुबेर पुर , कछुवाड़ , अमरौना , मेहनौना के लोग संगम स्थित शिव मंदिर पर अपने मन्नित मुराद के लिए आते हैं तथा स्नान ध्यान करते हैं लेकिन स्नान घाट पर गन्दगी के अम्बर लगे होने से क्षेत्र के लोगो में रोष व्याप्त हैं । क्षेत्र के गंगा प्रसाद यादव फौजी जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ सपा , शिव यज्ञ गिरी, सत्य राम गोस्वामी, नरेश गोस्वामी, परमात्मा चौधरी आदि ने शासन प्रशासन से मांग किया कि जल्द से जल्द पवित्र संगम स्थल के स्नान घाट पर साफ सफाई कराया जाये जिससे श्रद्धालुओं को स्नान करने में कोई कठिनाई न हो ।