Wednesday, June 26, 2024
क्राइम

कोतवाली पुलिस व एस0टी0एफ0 ने किया  50,000 की इनामिया अभियुक्ता को गिरफ्तार

बस्ती। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राधेश्याम राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम व उ0नि0 मनोज सिंह STF मुख्यालय लखनऊ मय फोर्स द्वारा उत्तराखण्ड मे गीतांजली बिहार गणेशपुर के पास से दिनांक 26.01.2022 को समय करीब 15.15 बजे मु0अ0सं0 3747/2017 धारा 376 डी, 342, 323, 506 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती मु0अ0सं0 3756/2017 धारा 376, 342, 120 बी, 323, 34 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता प्रमिला बाई उर्फ पारूल गोयल पत्नी अनूप बंशल पुत्री स्व0 अनिल गोयल निवासी रघुविरगंज थाना कोतवाली जनपद हापुड़ शिष्या स्वामी सच्चिदानन्द उर्फ दयानन्द हा0मु0 सन्त कुटीर आश्रम मूड़घाट थाना कोतवाली जनपद बस्ती हाल मुकाम गीतांजली बिहार गणेशपुर थाना गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली पर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया अभियुक्ता के पास से एक अदद मंगल सूत्र पीली धातु, एक जोड़ी कान की बाली पीली धातु, एक अदद रिंग पीली धातु एक अदद रिंग सफेद धातु एक अदद रिंग डायमण्ड,एक अदद मोबाइल फोन विवो 200 रूपया नगद बरामद किया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राकेश कुमार मिश्र थाना कोतवाली जनपद बस्ती उ0नि0 मनोज सिंह STF मुख्यालय लखनऊ,का0 गौरव सिंह का0 अमित कुमार का0 सत्य प्रकाश वर्मा6. कमाण्डो विनोद यादव STF मुख्यालय लखनऊ का0 प्रकाश यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती महिला का0 बिन्दा बिन्द थाना कोतवाली जनपद बस्ती रहे