Wednesday, June 26, 2024
क्राइम

Basti जमीनी विवाद में दबंगों ने मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के पाकरड़ाड निवासिनी कमलादेवी पत्नी राम मिलन ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में कमलादेवी ने कहा है कि उसकी जमीन पर गांव के ही दबंग राम प्रकट पुत्र झिनकान ने जबरिया टीनशेड रखवा लिया है। इसका विरोध करने पर गत 5 मई को दिन में लगभग 3 बजे राम प्रकट पुत्र झिनकान, पूजा पत्नी सन्तोष, आशा देवी, पत्नी राम प्रकट, प्रीती पत्नी लवकुश, दिलीप पुत्र राम रेखा आदि उसके घर पर चढ आये और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये कमलादेवी को बुरी तरह से मारा पीटा।

पत्र में कमलादेवी ने कहा कि बचाने आयी उसकी पतोहू नीतू , मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के कसैला यादव पुत्र प्रदीप यादव, को भी मुल्जिमानों ने लाठी-डण्डा, हसिया आदि ने मारपीट कर घायल कर दिया। प्रदीप यादव को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना लालगंज थाने को दिया गया था किन्तु पुलिस ने न्याय दिलाने की जगह उल्टे भादवि की धारा 323, 504, 506, 336 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। लालगंज पुलिस ने घायलों की चोटों का मुआयना भी नहीं कराया। कमलादेवी ने एसपी से मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उसके परिवार के जान माल की रक्षा कराया जाय।