Tuesday, June 25, 2024
बस्ती मण्डल

अव्यवस्थाओं के बीच हुआ अंतिम चरण का मतदान

बनकटी/बस्ती। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को अव्यवस्थाओं के बीच पूरा हुआ ।
बनकटी विकासक्षेत्र के दर्जनों मतदान केंद्रों पर टेंट न लगे होने से मतदाताओं को चिलचिलाती धूप में लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा तो वहीं मतदान केंद्रों पर शारीरिक दूरी की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गई। मतदान कर्मियों को समय से भोजन व जलपान नहीं मिला तो कहीं कहीं चारपाई पर ही मतपत्र वितरित करते हुए तमाम अव्यवस्थाओं के बीच मतदान कर्मियों ने चुनाव सम्पन्न कराया ।

बनकटी विकासक्षेत्र के खैराटी में मतदान कर्मियों के लिए मेज का आभाव रहा जिससे चारपाई पर मतपत्र रखकर मतदान प्रक्रिया पूरा कराया गया ।
क्षेत्र के करहपिठिया, डेल्हापार, खोरिया, अहिरौली,बाघापार बजहाँ,खैराटी,बखरिया आदि बूथों पर टेंट न होने से मतदान करने वालों को चिलचिलाती धूप में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा । वहीं रोजेदार महिलाओं व पुरुषों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । एक दो बूथों पर टेंट की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए टेंट लगाए गए जबकि वहां लंबी लाइन लगी रही ।
मकदूमपुर बूथ पर पीठासीन अधिकारी बब्बन पाण्डेय की टीम द्वारा सैनिटाइजर व मास्क लगवाने के बाद ही मतदान करने दिया गया ।