Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

शराब पीकर चुनाव डयूटी करने वाले सिपाही की एसपी से शिकायत

बस्ती।लालगंज थाना क्षेत्र के डिहुकपूरा उर्फ शुकुलपुरा में मतदान केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत मिला मतदाताओं ने एसपी को फोन कर शिकायत किया।

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहुकपूरा उर्फ शुकुलपुरा प्राथमिक विद्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए लगाएं गयें पुलिसकर्मी बिहारी लाल यादव शराब के नशे में धुत मिले वह लोगों की व्यवस्था को दूर अपने आप खुद शराब के नशे में इतने चूर थे कि खुद से खड़ा नहीं हो रहा रहे थे मतदान के लिए पहुंचे अंकुरण त्रिपाठी व अन्य मतदाताओं ने पुलिसकर्मी की हालत देख डीएम व एसपी से शिकायत किया एसपी आशीष श्रीवास्तव ने मामले को संज्ञान में लेकर लिखवाने का आश्वासन दिया।