Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

1.13 लाख रुपये को साइबर सेल ने कराया वापस

बस्ती। ऑनलाइन धोखाधड़ी कर पांच लोगों के बैंक खाते से एक लाख तेरह हजार 997 रुपये साइबर चोरों ने उड़ा लिए। जनपदीय साइबर सेल ने इस रकम को वापस कराया है।

पुलिस कार्यालय के अनुसार जय प्रकाश निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली व प्रमोद कुमार निवासी नई कॉलोनी रामपोखरा थाना पुरानी बस्ती से गूगल प्ले का फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई थी। वहीं माया देवी पत्नी स्व. चन्द्रशेखर निवासी ग्राम ओड़वारा थाना मुंडेरवा के साथ प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ठगी हुई थी। मो. गुफरान निवासी राजा मैदान थाना पुरानी बस्ती को झांसे में लेकर जालसाजों ने उनके खाते से धनराशि ट्रांसफर कर ली थी। जिला कारागार की सुरक्षा में तैनात पवन कुमार विश्वकर्मा निवासी बघाड़ी थाना महुली संतकबीरनगर को जालसाजों ने रिवॉर्ड ऑफर दिए जाने के नाम पर अपना शिकार बनाया था। इन सभी से लगभग 1 लाख 13 हजार रुपये साइबर चोरों ने उड़ाया था। जिसे साइबर सेल वापस करा लिया।