Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में समर वेकेशन कैंप का हुआ शुभारंभ

संतकबीरनगर-जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज समर वेकेशन कैंप का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ निदेशिका सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रवनीश श्रीवास्तव ने माल्याअर्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। एक सप्ताह तक चलने वाले समर वेकेशन कैंप में जहां छात्र-छात्राओं को भरपूर मनोरंजन के साधन मुहैया कराए जाएंगे वहीं छात्र-छात्राओं को खेल सहित आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।आपको बता दे की गर्मी के मौसम में छात्र-छात्राओं के मनोरंजन और खेल सहित विभिन्न माध्यमों से पार्कों का मजा स्कूल में मुहैया कराया जाएगा छात्र-छात्राएं के लिए आज विद्यालय में समर वेकेशन कैंप का शुभारंभ किया गया।सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में एक सप्ताह तक चलने वाले इस समर वेकेशन कैंप में जहां छात्र-छात्राओं को मनोरंजन के भरपूर साधन मुहैया कराए जाएंगे वहीं खेल सहित आत्मरक्षा की ट्रेनिग जुडो कराटे की भी ट्रेनिग दी जाएगी । यह वेकेशन कैंप शाम 4.30 शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया है जहां छात्र-छात्राएं समर वेकेशन कैंप का भरपूर आनंद उठाएंगे।