Sunday, May 19, 2024
हेल्थ

ऑपरेशन के सभी उपकरणों से लैस हुआ सूर्या हॉस्पिटल

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) शिक्षा क्षेत्र के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में कदम रखने वाले डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पूरे पूर्वांचल को सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। हॉस्पिटल में ओपीडी का कार्य निरंतर चल रहा है वही 2 अप्रैल से सूर्या हॉस्पिटल में ऑपरेशन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी जिसको लेकर सूर्या हॉस्पिटल में ऑपरेशन के सभी उपकरणों से लैस कर दिया गया है। वही एक बार फिर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दरियादिली पेश करते हुए 11 मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन करने का ऐलान किया है जिसकी सराहना पूरा जिला कर रहा है। आपको बता दें कि पूर्वांचल के सबसे बड़े हॉस्पिटल सूर्या हॉस्पिटल में 2 अप्रैल से ऑपरेशन का कार्य शुरू किया जाएगा इसको लेकर ऑपरेशन थिएटर की ओटी को सभी संसाधनों से लैस कर दिया गया है। 2 अप्रैल से सूर्या हॉस्पिटल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, एम आर आई, सहित अन्य सुविधाओं को शुरू किया जाएगा। हॉस्पिटल में सभी रोगों का इलाज निरंतर चल रहा है स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रूपम मिश्रा, डॉक्टर सचिन पाठक, डॉक्टर एलएन मिश्रा, डॉ पीएन गुप्ता लगातार मरीजों का कुशल इलाज कर रहे। हैं। लखनऊ के मशहूर सर्जन डॉ योगेश्वर सिंह डॉक्टर तेजपाल डॉक्टर सीबी विश्वकर्मा के द्वारा ऑपरेशन का कार्य 2 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। सूर्या हॉस्पिटल में सभी बीमारियों की जांच सहित सभी बीमारियों का इलाज सस्ते और अच्छे दामों पर लगातार चल रहा है। पहले ही हॉस्पिटल के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप लगाते हुए हजारों मरीजों का निशुल्क इलाज और दवा वितरण का कार्य सुनिश्चित करा चुके हैं इसके बाद डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दरियादिली दिखाते हुए 11 मरीजों के विभिन्न रोगों का ऑपरेशन मुफ्त में करने का एलान करते हुए एक बार फिर सभी के दिलों में छा गए हैं। हॉस्पिटल के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि हॉस्पिटल को सभी जरूरी सुविधाओं से लैस कर दिया गया है। 24 घंटे ओपीडी की सुविधा मरीजों को दी जा रही है 2 अप्रैल से ऑपरेशन का कार्य शुरू करते हुए मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाएगा।