Saturday, June 29, 2024
हेल्थ

मधुसूदन होम्स सोसायटी में हुआ कोविड टीकाकरण

प्रथम डोज़ से शत प्रतिशत अधिवासियों को टीकाकृत करने वाली शहर की पहली सोसायटी बनी

सोसायटी की निवासिनी श्रीमती अन्नपूर्णा पाण्डेय की पहल पर शाहपुर हेल्थ पोस्ट की प्रभारी डॉ हरप्रीत कौर द्वारा आयोजित कैम्प में आज 32 लोगों को प्रथम एवं द्वितीय डोज़ लगायी गयी

सोसायटी के अध्यक्ष श्री दिलीप श्रीवास्तव तथा सचिव श्री अनूप नाथानी ने इस कैम्प के लिये डॉ हरप्रीत कौर एवं श्रीमती अन्नपूर्णा पाण्डेय को धन्यवाद दिया है।