Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ

बस्ती। 47 वीं यूपी बटालियन एनसीसी बस्ती का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर- 159 का आयोजन श्री हंसराज लाल इंटर कॉलेज गणेशपुर में किया गया। कैंप की कमांडिंग कर्नल गौरव चतुर्वेदी ने किया। कर्नल चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्रातः 7 बजे से सभी कैडेट्स को नाश्ता प्रदान किया गया। कैडेट्स का स्वागत एवं डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही टी ब्रेक होने के पश्चात कैंप कमांडेंट ने कैडेट्स को ओपनिंग एड्रेस किया। उन्होंने ओपनिंग एड्रेस आह्वान के दौरान कहा कि अभी आपको देश सेवा का अवसर मिला है पूरी ताकत के साथ इसका सदुपयोग करें। राष्ट्र की सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है जो इससे चूक जाएगा वह अपने जीवन की अपॉर्चुनिटी को खो देगा। हमें जी जान से मां भारती की सेवा करनी चाहिए। सैन्य इतिहास के बारे में जूनियर कमीशन अधिकारी धनंजय सिंह ने विस्तार से कैडेट्स को जानकारी दी। हवलदार निर्मल गुरुंग ने आर्म्स फोर्स- ऑनर और अवार्ड के बारे में विस्तार से बताया। लंच ब्रेक के बाद वैपन हैंडलिंग, पॉइंट 22 राइफल, 762 एमएम एसएलआर का खोलना जोड़ना व सफाई करने के तरीके के बारे में बताया गया। पॉइंट 22 राइफल से कैडेट्स को फायरिंग भी करायी गयी। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वीरेंद्र कुमार ने अपराह्न 12 बजे कैम्प का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैंप की साफ सफाई और हाइजनिंग की व्यवस्था पर प्रसन्नता पर सन्तुष्ट दिखे। कैडेट्स को संबोधित करते हुए ग्रुप कमांडर ने कैडेट्स ने कहा कि एनसीसी के प्रशिक्षण को अपने जीवन में उतारें जिससे आपको लाभ मिलेगा। आपका व्यवहार समाज में सबसे भिन्न और विशिष्ट होना चाहिए क्योंकि आपने सैन्य का प्रशिक्षण अनुशासित तरीके से लिया है। यदि आप सभी ऐसा कर पाते हैं तो इस शिविर और पूरे पाठ्यक्रम के दौरान दिये गये प्रशिक्षण की सफलता सिद्ध होती है। शिविर में कुल 308 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मेजर विनोद सिंह, लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सिंह शाही,डॉ राजेश कुमार यादव, सूबेदार मेजर बाल बहादुर तमंग, सूबेदार अनुज राणा, लोक बहादुर रॉय, हवलदार रोशन तमंग, प्रधान सहायक सतीश कुमार मिश्रा, वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार अग्रहरी, राजनाथ सिंह, हीरालाल कुशवाहा,प्रधानाचार्य डॉ अवध नारायण मिश्र, प्रबंधक रण बहादुर सिंह, राजेश कुमार चौधरी, प्रवक्ता कमल किशोर शुक्ल एवं कनिष्ठ सहायक राम सिंह उपस्थित रहे।