Friday, June 28, 2024
धर्म

जानिए पंडित देवस्य मिश्रा ज्योतिषाचार्य से17 मार्च 2021 का राशिफल

हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे क्या आपकी कुंडली में भी है राहु खराब या आपके राशिफल में है केतु खराब अगर आप हैं राहु केतु से परेशान तो आज करें एक छोटा सा उपाय मछली को खिलाएं चारा या गाय को खिलाएं दुबा होगी महालक्ष्मी की विशेष कृपा जानिए अन्य राशियों का हाल

राशिफल
मेष-शारीरिक तौर पर सही चल रहे हैं। प्रेम और व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से भी ठीक ठाक कहे जाएंगे। आपको बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। शासन सत्‍ता पक्ष में आपकी बहुत अच्‍छी पहचान हो चुकी है। कुल मिलाकर हर दृष्टि से अच्‍छे चल रहे हैं। बस रिस्‍क लेने की जरूरत नहीं है। लाल वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल देना जारी रखें।

वृषभ-अत्‍यंत सावधानी से पार करें। लग्‍नेश के वक्री होने की वजह से शारीरिक स्थिति आपकी थोड़ी खतरे में आ गई है। बहुत बचाकर चलें। मां काली की अराधना करें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चल रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर पूरा ध्‍यान रखें।
मिथुन-स्थिति नरम बनी हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार, प्रेम तीनों ही नरम बना हुआ है। बहुत सावधानी पूर्वक पार करें। गणेशजी की वंदना करें।
कर्क-स्थिति सही कही जाएगी। पहले से बेहतर होती जा रही है। सावधानीपूर्वक चलना है। रिस्‍क नहीं लेना है। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। रोजी-रोजगार के क्षेत्र में कुछ अच्‍छे समाचार मिल सकते हैं। प्रेम की स्थिति में भी पहले से थोड़ा सुधार है। सुंदरकांड का पाठ करना अच्‍छा होगा।
सिंह-स्थिति खराब नहीं है लेकिन थोड़ी सावधानीपूर्वक चलें। कुछ डिस्‍टर्ब हो सकते हैं आप। कुछ चीजों को लेकर कुछ परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर भी परेशान हो सकते हैं। हालांकि कोई दिक्‍कत की बात नहीं है फिर भी परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम चल रहा है। सूर्यदेव को जल देना जारी रखें।
कन्‍या-भावुकता पर नियंत्रण रखें। नकारात्‍मक विचार आपको बहुत परेशान करने वाला है। थोड़ा बचकर चलें। प्रेम की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य भी बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करें।
तुला-घरेलू चीजों पर ध्‍यान रखें। घर में कुछ खराब स्थिति बनेगी। किसी बात को लेकर घर में समस्‍या आ सकती है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में समस्‍या आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार और प्रेम तीनों की स्थिति अच्‍छी नहीं है। लग्‍नेश, पंचमेश वक्री हो चुके हैं। थोड़ा बचकर पार करें। त्‍वचा से सम्‍बन्धित समस्‍या भी हो सकती है। शनिदेव की अराधना करें।
वृश्चिक-अच्‍छी स्थिति है। परेशानियों से थोड़ा उबर रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टि से बहुत अच्‍छी हो जाएगी। मां काली की अराधना करें।
धनु-धन और कुटुम्‍बीजनों के मामले में थोड़ी समस्‍या है। वाणी से सोच समझकर शब्‍द निकालिएगा। पूंजी निवेश अभी बिल्‍कुल न करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नरम समय है, मध्‍यम समय है। पीली वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल दें।
मकर-बहुत ही सावधानीपूर्वक चलें। कुछ संक्रमण के शिकार हो सकते हैं। बहुत सावधानीपूर्वक रहें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों मध्‍यम है। मां काली की अराधना करना आपके लिए उचित रहेगा।
कुंभ-कुछ बातों को लेकर परेशान हो सकते हैं। वो स्‍वास्‍थ्‍य, वित्‍त कुछ भी हो सकता है। प्रेम की स्थिति आपकी अच्‍छी है। गणेशजी की वंदना करें।
मीन-आर्थिक मामले में थोड़े मजबूत होते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं है। उस पर ध्‍यान रखें। प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी कही जाएगी। कुल मिलाकर धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर बढ़ रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य उत्तर प्रदेश