Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

वेदपुर नचना में पुस्तकायल का बीईओ ने किया उद्घाटन, बच्चों को मन प्रसन्द मिल सकेगी पुस्तके

दुबौलिया/बस्ती। दुबौलिया विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय वेदपुर नचना में खण्ड शिक्षा अधिकारी राम बहादुर वर्मा ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
पुस्कालय उद्घाटन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम बहादुर वर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी दुबाैलिया व विशिष्ट अतिथि कैलाश नाथ दुबे डायरेक्टर ऑफ इंडियन पब्लिक स्कूल बस्ती रहे। कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुस्तकायल का फीता काट कर उद्घाटन किया। इसके पूर्व विद्यालय के शिक्षकों ने अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत कियाI
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ख्ण्ड शिशा अधिकारी राम बहादुर वर्मा ने कहा कि पुस्तकालय ब्लॉक के मॉडल है। ऐसे ही सभी विद्यालयों में होना चाहिए। जिसमें बच्चों को कहानियों के साथ अन्य मन पसन्द बच्चों को पुस्तक मिल सके। विद्यालय के शिक्षको के कार्यो की उन्होने प्रशंशा की। विशिष्ट अतिथि कैलाश नाथ दुवे ने कहा कि विद्यालय लगातार एक मॉडल के रुप में बन रहा है। विद्यालय लगातार प्रगति कर रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक लल्लन चंद्र त्रिपाठी ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस मौके पर रामप्रताप, अरुण कुमार सिंह, मनोज कुमार अग्रहरी ,वंदना सिंह, सहायक अध्यापक ,अनीता, पिंकी ,प्रीति सिंह ,जितेंद्र कुमार, हरीराम, पद्मावती ,चेतराम, दिवाकर सिंह, रंजन कुमार सिंह, दिनेश सिंह, घनश्याम पांडेय,अनिल सिंह, स्कंद मिश्र, विनोद चौधरी, दिलीप कुमार पांडेय,गिरिजेश कुमार यादव आदि लोग मौके पर मौजूद रहे ।