Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

ग्रामीणों की समस्याओं का कराया निदान,जिला पंचायत चुनाव के लिए किया जनसंपर्क

बस्ती।कप्तानगंज आगामी जिला पंचायत चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशी प्रमोद चौधरी उर्फ गिल्लाम चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ चंद्रशेखर इंटर कॉलेज कौड़ी कोल खुद में किया जनसंपर्क | इसका शुभारंभ प्रबंधक चंद्रशेखर चौधरी के द्वारा किया गया जनसंपर्क करते हुए संभावित प्रत्याशी गिल्लम चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा युवाओं के विचारों को जाना|
जनसंपर्क में मुख्य समस्या को ध्यान में रखते हुए कौड़ी कोल चौराहे पर सार्वजनिक नल लगवाने को कहा|
इसी मौके पर उपस्थित कौड़ी कोल के ग्राम प्रधान राम महेश चौधरी भी उपस्थित रहे जिन्होंने आगामी चुनाव के लिए आश्वासन दिया और पक्ष में मतदान करने की अपील की।
कार्यक्रम का समापन देशराज उपाध्याय गुरु जी के द्वारा किया गया , उपस्थित सभी लोगों से अपील किया गया की आगामी चुनाव में विजई बनाएं | इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने जोरदार नारे लगाए | जिसमें सूबेदार चौधरी, इंद्रेश, शिवकुमार मायाराम,रामराज,भीम, सिंह,राम ज्ञान, अजय , राम सुरेश, रामू आदि ने जनसंपर्क कर चौधरी के लिए ग्रामीण मतदाताओं से वोट देने की अपील की |