Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

बस्ती।आज रामधनी सिंह नोहरा देवी राजकीय महाविद्यालय में भारत की स्वतंत्रता के 15अगस्त को 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में , समारोह-इंडिया@75 के तहत “भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस को “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाये जाने का निर्णय केंद्र सरकार द्वारा लिया गया है ,जिसकी शुरुआत दांडी मार्च की 91वीं वर्षगांठ 12 मार्च 2021 से की गयी‌। 12 मार्च 2021 से 6अप्रैल तक चलने वाले 25 दिवसीय महोत्सव के पहले दिन महाविद्यालय में “भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय के अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री अनिल कुमार ने गांधी की दांडी यात्रा और स्वतंत्रता आंदोलन पर उसके प्रभाव विषय पर अपने विचार रखा। समाजशास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंजनी कुमार ने भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष विषय पर विस्तार से अपनी बात रखी । हिन्दी के अंस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने संगोष्ठी का संचालन किया उन्होंने भी भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष और उसमें गांधी जी की भूमिका विषय पर अपनी बात रखी । छात्र-छात्राओं की तरफ़ से शालिनी ओझा, वर्तिका वर्मा,शुभम यादव ने भी अपने विचार रखे ।