Tuesday, June 25, 2024
बस्ती मण्डल

सांसद हरीश द्विवेदी ने किया कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण

बस्ती। शुक्रवार को सांसद हरीश द्विवेदी जी ने जिला चिकित्सालय स्थित कोरोना टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिले के कुल 54 अस्पतालों में कोविड का वैक्सीन लगाए जाने के लिए टीकाकरण केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन केंद्रों पर 60 वर्ष से अधिक और 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के कोमाबिर्ड मरीजों का टीकाकरण किया जा रहा है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी ने जिला अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार कोविड टीकाकरण को सुचारू रूप से संचालित करने के तत्पर है। पार्टी तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे जरूरतमंदों का टीकाकरण में सहयोग करें। बताया कि प्रत्येक केंद्र पर उनके द्वारा अलग से सुविधा काउंटर खोले जा रहे हैं।जिससे आम जनमानस को टीकाकरण में सहयोग प्रदान किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सीएमओ आलोक कुमार श्रीवास्तव, अजय मिश्र, डाक्टर सीएल कन्नौजिया, राकेश मणि, जगदीश शुक्ल, राकेश श्रीवास्तव, प्रमोद पांडेय, जटाशंकर शुक्ल, आकाश शुक्ल, दिलीप कुमार, आशीष शुक्ल, अभिषेक पटेल, वैभव पांडेय, विपिन कुमार उपस्थित रहे।