Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

तामेश्वर नाथ धाम मेले में विशाल भंडारे का समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया उद्घाटन

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा तामेश्वर नाथ धाम महाशिवरात्रि का मेला अभी भी चल रहा है मेले में आए श्रद्धालुओं के लिए गजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। तामेश्वर नाथ मेले में लगे भंडारे का जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए मेले में आए श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का आयोजक मंडल ने फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया। इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आयोजक मंडल को सहयोग राशि प्रदान की। आपको बता दें कि जिले के ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा तामेश्वर नाथ धाम में महाशिवरात्रि के पर्व पर मेले का आयोजन होता है और यह मेला लगभग 15 दिनों तक चलता है। मेले में आए श्रद्धालुओं के लिए हर वर्ष प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भंडारे के माध्यम से होता है। तामेश्वर नाथ धाम में आयोजित विशाल भंडारे का आज उद्घाटन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सूर्या एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काटते हुए विशाल भंडारे का उद्घाटन करते हुए हजारों श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का आयोजक मंडल ने फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया। इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि बाबा की नगरी में आए श्रद्धालुओं में भंडारे का आयोजन किया जाना बहुत ही पुनीत कार्य है ऐसे कार्यों से लोगों को जुड़ना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान रामबचन चौरसिया, हेमंत चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी बलराम यादव, महेंद्र यादव, नरेंद्र भारती अनिल भारती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।