Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

प्रदेश सरकार रोजगार देने में फेल- प्रेम शंकर द्विवेदी

बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार पिछले पांच सालों में युवाओं को रोजगार देने में फेल रही। स्थानीय प्रशासन भी इन चार साल में हजारों लोगों का रोजगार छीन चुका है। कभी वेण्डिंग जोन बनाकर व्यापारियों को पुनः स्थापित कराने के नाम पर तो कभी दूसरे की जमीनों को अपना बताकर प्रशासन व्यापारियों को बेदखल करता रहा। ऐसे कृत्य की जितनी निंदा की जाये कम है।

यह बातें कांग्रेस नेता प्रेमशंकर द्विवेदी ने कही। वे यहां शास्त्री चौक के निकट स्थित दर्जनों दुकानों को बगैर नोटिस दिये ध्वस्त किये जाने पर तीखी प्रतिक्रया दे रहे थे। उन्होने कहा पिछले दिनों शास्त्री चौक पर 100 फिट ऊंचा तिरंगा फहराया गया तो सभी को बहुत गर्व का अनुभव हुआ, लेकिन इसी रितंगे के नीचे दर्जनों दुकानों पर बुलडोजर चलवाकर सैकड़ों लोगों के मुंह का निवाला छीन लिया जायेगा इसका किसी को अंदाजा नही था।

प्रशासन के इस शर्मनाक कृत्य से व्यापारियों में गम और गुस्सा दोनो है। नाराज व्यापारी दो दिन से धरने पर हैं उनकी सुध लेने वाला कोई नही है। कांग्रेस नेता ने कहा चर्च गेट के आसपास जहां से दुकानों को उजाड़ा गया है वह जमीन यदि जिला प्रशासन की है तो वहां कामर्शियल काम्प्लेक्स बनवाकर उदारतापूर्व उन व्यापारियों को आवंटित कर दिया जाये जिन्हे बेदखल किया गया है, वरना आरपार का संघर्ष होगा।