Tuesday, February 11, 2025
बस्ती मण्डल

शाफिया की मदद को आगे आए समाजसेवी आदिल खान

बस्ती। साफिया खातून पत्नी अलाउद्दीन निवासी गुमा नरी पोस्ट मुंडेरवा जिला बस्ती को पैर का आपरेशन कराना था तो वो जिला अस्पताल पहुंची इलाज के दौरान डॉक्टर ने आपरेशन की सलाह दी और दो यूनिट रक्त आपरेशन के लिए इंतेजाम करने को कहा।
ये जानकारी नगर बाजार निवासी पत्रकार सरताज आलम को मिली उन्होंने तुरंत समाजसेवी आदिल खान से संपर्क किया और उस गरीब महिला को रक्त की आवश्यकता से अवगत कराया।
उसके बाद समाजसेवी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट किया तुरंत बब्लू खान ने बताया कि शाबान भाई के पास रक्तदान का कार्ड है ।
आप उनसे बात कर लीजिए।
फिर एक दूसरे से बात हुई और आदिल खान ने स्वयं सेवा ब्लड बैंक जा कर रक्त का इंतेजाम कराया
और डा। सुबोध यादव ने गरीब महिला का सफल आपरेशन किया।
जल्द ही वो स्वस्थ हो कर अपने घर चली जाएंगी।
समाजसेवी ने डॉक्टर ,ब्लड बैंक कर्मचारियों और रक्तदाता शाबान को धन्यवाद दिया
और उस गरीब महिला की दो बच्चियों के शादी के लिए जनता से मदद की अपील भी की ।