Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

आप ने चर्च कंपाउंड के व्यापारियों को पुनः स्थापित किये जाने की मांग किया

बस्ती।चर्च कम्पाउण्ड में दशकों से व्यापार कर रहे लोगों की दुकानों को बगैर कोई नोटिस दिये बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त किये जाने को क्रूरता की हद बाते हुये आम आदमी पार्टी के लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर व्यापारियों को पुनः स्थापित किये जाने की मांग किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता तिलकराम चौधरी, वीरेन्द्र कसौधन, केपी भारती, चंदन तिवारी, फिरदौस अहमद, मुरली यादव, भोलानाथ शुक्ल, चन्द्रभान, अजय कुमार, इरशाद अली आदि मौजूद थे।

जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद की अगुवाई में ज्ञापन देने पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा चर्च कम्पाउण्ड में स्थित व्यापारी 50-60 साल से वे चर्च को किराया दे रहे थे, उनके पास जमीनों के एग्रीमेन्ट हैं और एडवांस के रूप म दी गयी मोटी रकम की रसीदें भी। वार्ता से हल निकल सकता था लेकिन प्रशासन ने देने की बजाय छीन लेने का नजरिया अपनाया। सौंपे गये ज्ञापन में अतिक्रमण हटाने से एक माह पूर्व नोटिस दिये जाने तथा व्यापारियों को पुनः स्थापित किये जाने की मांग किया है।