Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

कोविड से सुरक्षा को हेल्थ केयर वर्कर्स ने लगवाया दूसरा डोज

बस्ती। कोविड से बचाव के लिए हेल्थ केयर वर्कर्स ने शुक्रवार को टीके का दूसरा डोज लगवाया। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल सहित 13 अस्पतालों में कोविड का टीकाकरण हुआ। यह वह स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिन्होंने 22 जनवरी को पहला डोज लगवाया था। गौर सीएचसी में एक बूथ बनाया गया था, यहां पर छूटे हुए हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया गया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि 22 जनवरी को 12 अस्पतालों में हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया गया था। उस दिन कुल 1912 लोगों ने टीका लगवाया था, इसमें चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टॉफ व स्वास्थ्य विभाग का अन्य स्टॉफ शामिल था। जिला अस्पताल में दो बूथ बनाए गए थे। इसमें एक बूथ पर 23 तथा दूसरे पर 68 लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य था। नगरीय स्वास्थ्य के जिला समन्वयक सचिन चौरसिया की देख रेख में टीकाकरण किया गया। वहां पर मौजूद स्टॉफ लाभार्थियों को फोन कर दूसरा डोज लगवाने के लिए सूचना दे रहा था। टीका लगवा चुके किशोर स्वास्थ्य के काउंसलर विष्णु प्रसाद, डॉ. राकेश कुमार सहित अन्य लोगों का कहना था कि उन्होंने दूसरा डोज भी लगवा लिया है।

अब वे खुद को काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में कोविड टीकाकरण के नोडल ऑफिसर डॉ. पुरूषोत्तम लाल की देख-रेख में सीएचसी मरवटिया की टीम टीका लगा रही थी। प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने नजर बनाए रखी। वहां पर मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ को टीका लगाया जा रहा था। इसके अलावा सीएचसी बहादुरपुर, बनकटी, भानपुर, कप्तानगंज, कुदरहा, मरवटिया, परशुरामपुर, रुधौली, सल्टौआ व साऊंघाट सीएचसी में टीकाकरण बूथ बनाए गए थे। डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि सीएचसी गौर में छूटे हुए हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया गया। इसके अलावा अन्य जगहों पर केवल दूसरा डोज लगाया जा रहा था। सभी जगहों में सामान्य रूप से टीकाकरण हुआ है।