Tuesday, June 4, 2024
बस्ती मण्डल

जन्मदिन समारोह में पहुंचे समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का इरम फर्नीचर पर हुआ जोरदार स्वागत

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) लगातार विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का कारवां लगातार जिले में भ्रमण कर रहा है। चाहे अपनों के सुख का कार्यक्रम हो या फिर दुख का डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी अपने लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते नजर आते हैं। आज डॉक्टर उदय चतुर्वेदी अपने बेहद करीबी युवा समाजसेवी दानिश खान के भाई हुजैफा खान के जन्मदिन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए केक काटकर जहां डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने युवा समाजसेवी दानिश खान के भाई को जन्मदिन की बधाई दी। वही कार्यक्रम में पहुंचे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का इरम फर्नीचर के मालिक हाजी बिलाल अहमद के साथ युवाओं ने जोरदार स्वागत किया फूल माला पहनाते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी का लोगों ने स्वागत किया। आपको बता दें कि अपने बेहद ही करीबी युवा समाजसेवी दानिश खान के शोरूम इरम फर्नीचर पर डॉक्टर उदयपुर चतुर्वेदी का काफिला पहुंचा था मौका था दानिश खान के भाई का जन्मदिन का। जन्मदिन को बेहद शानदार बनाने के लिए डॉक्टर उदय चतुर्वेदी ने समाजसेवी दानिश खान के शोरूम पर पहुंचकर केक काटते हुए जन्मदिन को यादगार बनाया। कार्यक्रम के दौरान बलराम यादव, गोलू वर्मा, रविन्द्र यादव, मयंक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।