Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

समाजसेवी डॉ उदय ने डीएम दिव्या मित्तल से की शिष्टाचार भेंट

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) आज जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से अपनी पत्नी सविता चतुर्वेदी के साथ शिष्टाचार भेंट मुलाकात की। इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फूल गुलदस्ता भेंट करते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को बधाई दी। आपको बता दें कि 25 फरवरी को सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का उद्घाटन है जिसको लेकर डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शिष्टाचार भेंट करते हुए अतिथि के रूप में डीएम दिव्या मित्तल को निमंत्रण पत्र दिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल कार्यक्रम में पहुंचने के लिए समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को आश्वस्त किया। कार्यक्रम के दौरान युवा समाजसेवी दानिश खान, सूर्या एकेडमी के व्यवस्थापक बलराम यादव मौजूद रहे।