Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

जावेद हबीब हेयर एण्ड ब्यूटी सैलून का प्रमोशन 19 को

बस्ती। 800 से अधिक आउटलेट को अपनी फ्रेचाईजी दे चुके और सैलून के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा लेने वाले जावेद हबीब जी के द्वारा बस्ती में पहली बार जावेद हबीब हेयर एण्ड ब्यूटी सैलून का प्रमोशन किया जा रहा है। स्वयं जावेद हबीब जी इस अवसर पर दिनांक 19.02.2021 दिन शुक्रवार की सांय 6.30 बजे जावेद हबीब हेयर एण्ड ब्यूटी सैलून निकट होटल प्रकाश, यूको बैंक के नीचे, बस्ती पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सैलून को प्रमोट करेगें।
उक्त अवसर पर आप सभी प्रेस प्रतिनिधियों से आग्रह है कि समय से पहुंचकर अपने प्रतिष्ठित अखबार में यथास्थान देने का कष्ट करें।
हम सभी जावेद हबीब हेयर एण्ड ब्यूटी सैलून के संचालक आपके सदैव आभारी होगें।