Tuesday, February 11, 2025
बस्ती मण्डल

इनरव्हील क्लब ने मलीन बस्ती को रोजगार से जोड़ने का किया प्रयास

बस्ती। सामाजिक संस्था इनर व्हील आज गोद लिए स्लम एरिया के बच्चों के पेरेंट्स को कपड़े का झोला सिलने को दिया और उनके रोज़गार में छोटी सी मदद की गई अध्यक्ष पारुल टिबडेवाल ने कहा कि अब आने वाले समय में हम स्लम एरिया के लोगों की और भी मदद करेंगे।
इस अवसर पर सेक्रेटरी रिंकी सावलानी, शिखा गुप्ता, प्रतिमा जयसवाल, श्वेता गुप्ता,शालिनी अग्रवाल