Tuesday, May 14, 2024
मनोरंजन

प्रदीप पांडेय चिंटू बने बेस्ट एक्टर,ग्रीन सीनेमा अवार्ड में रहा उनका जलवा

बस्ती/ भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू को शानदार अभिनय और भोजीवुड में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें इस वर्ष बेस्ट एक्टर के अवार्ड देकर नवाजा गया है। यह अवार्ड मुम्बई के ठाणे इलाके जीसीसी होटल एंड क्लब में आयोजित ग्रीन सिनेमा अवार्ड में दिया है। सूत्रों के मुताबिक उनको देश से लेकर विदेशो की धरती पर पहले भी कई सारे अलग अलग अवार्ड मिल चुके है। अवार्ड पाकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए चिंटू ने कहा कि मैं अपने प्यारे दर्शको का कर शुक्रगुजार हूं जो हमेशा से मुझे खूब प्यार देते रहते है। मेरी हर फिल्मो को सुपर हिट बनाते है इसका श्रेय सिर्फ दर्शको को जाता है। उन्होंने एक बात और कहा कि यह मेरा अवार्ड नही यह दर्शको का अवार्ड है। प्रदीप पांडेय चिंटू ने ग्रीन सिनेमा अवार्ड के आयोजको की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उनको तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मुझे इस मंच का हिस्सा बनाया। उन्होंने ग्रीन सिनेमा अवार्ड क्यों होता है इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अवार्ड शो का होने का उद्देश्य स्वच्छ भारत, हरित भारत के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हरियाली का बढ़ावा देना हैं। बरहाल प्रदीप पांडेय चिंटू दर्शको के सबसे चहेते सुपर स्टार माने जाते है। जिनकी फिल्मे सभी वर्ग के दर्शको को बेहद पसंद आती है। इन दिनों प्रदीप पांडेय चिंटू अपनी होम प्रोडक्शन की फ़िल्म शूटिंग पूरी कर नई फिल्म “लभ डॉट कॉम “की शूटिंग लखनऊ में शुरू किया है।