-15 जनवरी को बस्ती क्लब में होगा मंडलीय स्तर का विशाल आयोजन
बस्ती। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दलितों, पिछड़ों व वंचितों की प्रेरणास्रोत बहन मायावती के जन्मदिन को लेकर बस्ती मंडल में व्यापक तैयारियां शुरू हो गई हैं। बसपा के पूर्व मंडल प्रभारी बस्ती एवं भावी जिला पंचायत सदस्य बहादुरपुर द्वितीय केपी राठौर ने बताया कि बहन मायावती जी का जन्मदिन 15 जनवरी को बस्ती क्लब, बस्ती में भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा। यह आयोजन मंडलीय स्तर का होगा, जिसमें बस्ती मंडल के तीनों जिलों—बस्ती, संतकबीरनगर एवं सिद्धार्थनगर—से भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं समर्थक शामिल होंगे। केपी राठौर ने कहा कि बहन मायावती जी ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सम्मान, अधिकार और न्याय दिलाने का कार्य किया है। उनके संघर्ष और नेतृत्व से आज दलित, पिछड़े और वंचित समाज को नई दिशा मिली है। इसी प्रेरणा के साथ उनका जन्मदिन सामाजिक समरसता, संगठन की मजबूती और बहुजन एकता के संदेश के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडलीय कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है, जिसके लिए संगठन स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में बहन मायावती जी के विचारों, नीतियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जाएगा तथा कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी लवकुश पटेल, जिलाध्यक्ष जयहिंद गौतम, अनूप कुमार एडवोकेट, भूपेंद्र राना, अश्वनी कुमार सहित अनेक वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने का संकल्प लिया।
BNT LIVE www.bntlive.com