Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी के पैतृक आवास पहुंचे समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिले के पूर्व सांसद रहे शरद त्रिपाठी का बीते दिनों लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था निधन की सूचना पर जहां दिल्ली सहित पूरे उत्तर प्रदेश में शोक की लहर व्याप्त हो गई थी वहीं पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी के गांव झुडिया में श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। आज पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी के पैतृक आवास पर जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी आज अपने समर्थकों के साथ पहुंचे स्वर्गीय सांसद के गांव में पहुंचकर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी के पिता देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी से मुलाकात करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। आपको बता दें कि जिले के सांसद रहे स्वर्गीय शरद त्रिपाठी का कुछ दिनों पूर्व लंबी बीमारी के चलते मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था निधन की सूचना पर पूरे पूर्वांचल में शोक की लहर दौड़ गई थी निधन की सूचना पर जहां सदर विधायक जय चौबे पहले ही पहुंच चुके थे वही आज उनके छोटे भाई जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी के गांव झुडिया पहुचे अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी नम आंखों से पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान डॉ उदय ने कहा कि पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी की मौत से जिले ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल को गहरा आघात पहुंचा है पूर्वांचल ने अपना नेता नही बल्कि अपना बेटा खोया है।