Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

110 नये स्काउट गाइड दलों का पंजीकरण इसी माह-कुलदीप सिंह

बस्ती।शिक्षा निदेशक (बेसिक) के पत्र के क्रम में 110 नए स्काउट गाइड के दलों का पंजीकरण इसी माह किया जाना है,इसके बाद 110 दलों के स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन का प्रशिक्षण भी शीघ्र करवाया जाना है,यह जानकारी देते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह और जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड एवं जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय ने बताया कि शिक्षा निदेशक (बेसिक) के पत्र के क्रम में जारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल के आदेश के अनुपालन में जनपद बस्ती से 110 नए दलों का पंजीकरण कार्य इसी माह पूरा कर लिया जायेगा,इसके पश्चात सभी 110 दलों के स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन का प्रशिक्षण करवाया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष जनपद बस्ती के 71 स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कब मास्टर फ्लॉक लीडर का प्रशिक्षण एक साथ संतकबीरनगर में पूर्ण करवाया गया था।