Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

व्यक्तित्व विकास में समाज सेवा महत्वपूर्ण; डॉ सीमा सिंह

बस्ती। महिला पी जी कॉलेज बस्ती राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित *’सात दिवसीय शिविर’* के छठवें दिन शिविर का आरंभ स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए एवं एन.एस.एस. गीत के माध्यम से स्वयंसेविकाओं ने किया। शिविर के प्रथम सत्र में श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान (महापुरुषों की प्रतिमा पर केंद्रित) का आयोजन किया गया। अभियान का आरंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 सुनीता तिवारी द्वारा स्वयंसेविकाओं के उत्साहवर्धन के साथ हुआ। अभियान का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रघुवर प्रसाद पांडेय, डॉ0 सुहासिनी सिंह, डॉ0 नूतन यादव, एवं मोनी पांडेय ने किया। द्वितीय (सायं कालीन) सत्र के अंतर्गत बौद्धिक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ0 सीमा सिंह, अध्यक्ष/ एसोसिएट प्रोफेसर, समाजशास्त्र विभाग, महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा समाज सेवा का जीवन में क्या महत्व है; इसके संदर्भ में विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 सुनीता तिवारी द्वारा किया गया,अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्या ने कहा कि व्यक्तित्व विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष महत्व है,देश के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वो देश और समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह निष्ठा पूर्वक करे,जिससे समाज प्रगति की तरफ अग्रसर होगा, कार्यक्रम का संचालन डॉ0 रघुवर प्रसाद पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 नूतन यादव ने दिया। शिविर के आयोजन में डॉ0 सुहासिनी सिंह, मोनी एवं श्री सूर्या उपाध्याय ने विशेष सहयोग किया। शिविर में रिचा शुक्ला, सपना गुप्ता, आयशा अंजुम, कुसुम, शिवानी, रिंकी, शाहीन परवीन, हिना, शांभवी त्रिपाठी,नेहा पांडेय शाहीन हैदर, प्रिंसी शुक्ला इत्यादि स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया।