Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

12 फरवरी को जनता को समर्पित होगा सभी सुविधाओं से लैस सूर्या हॉस्पिटल

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)स्वास्थ्य के क्षेत्र मे अब कबीर की धरती किन्हीं अन्य शहरों की मोहताज नही होगी। इसके लिए सूर्या ग्रुप सहारा की तर्ज पर अत्याधुनिक संसाधनों से लैस हॉस्पिटल का बर्षों पुराना अपना संकल्प पूरा करने जा रहा है। जी हां सूर्या ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डा उदय प्रताप चतुर्वेदी की मौजूदगी मे आगामी 12 फरवरी के पावन अवसर पर सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कालेज आम जनमानस के लिए समर्पित होगा। इसकी सारी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। सूर्या ग्रुप का जनमानस को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प अब अंतिम दौर मे है। सूर्या हॉस्पिटल मे ट्रामा सेन्टर से लगायत जनरल वार्ड, प्राईवेट वार्ड, पैथालॉजी, ओपीडी, जच्चा-बच्चा वार्ड, आईसीयू तक का निर्माण अंतिम चरण मे है। सूर्या ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर इस ड्रीम प्रोजेक्ट का लगातार खुद पर्यवेक्षण करने मे लगे हैं। हॉस्पिटल के लिए सर्जन, फिजीशियन के आलावा नर्सेज, वार्ड ब्वाय, फर्मासिस्ट और अन्य चिकित्सकीय विशेषज्ञों की तैनाती प्रक्रिया भी युद्ध स्तर पर जारी है। पैथालॉजी मे सभी जांच की व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। एमआरआई जांच के लिए मशीन भी मंगाई जा चुकी है। ट्रामा सेंटर को अत्याधुनिक और त्वरित बनाने के इन्तजाम पर भी व्यापक जोर है। एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि हॉस्पिटल को अत्याधुनिक बनाने का कार्य अंतिम दौर मे चल रहा है। चिकित्सकों के साथ ही नर्स और वार्ड व्वाय की नियुक्ति प्रक्रिया भी संचालित है। बसंत पंचमी के पर्व पर अस्पताल को सुसज्जित करके आम जनमानस के लिए प्रारंभ कर दिया जाएगा। डा चतुर्वेदी ने बताया कि उनका प्रयास है कि जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए गोरखपुर और लखनऊ न भटकना पड़े। जांच से लगायत इलाज की सारी सुविधाएं सूर्या हॉस्पिटल मे उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने एक बार अपने स्व पिता पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी के जिले की जनमानस को बेहतर शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के सपने को याद करके उसे पूरा करने का संकल्प दोहराया।