Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

राजकीय वाहन चालक महासंघ ने उप मुख्यमंत्री वृजेश पाठक को सौंपा 4 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती । राजकीय वाहन चालक महासंघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में शनिवार को वाहन चालकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री वृजेश पाठक को 4 सूत्रीय ज्ञापन सर्किट हाउस में सौंपा। आग्रह किया कि राजकीय वाहन चालकों की लम्बित समस्याओं का प्रभावी निस्तारण कराया जाय। वृजेश पाठक ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि समस्याओं के निस्तारण हेतु पूर्ण प्रयास कराया जायेगा।
चार सूत्रीय ज्ञापन में वाहन चालकों का वर्तमान पेय ग्रेड 2400 किये जाने, पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने, पदोन्नति में प्रतिशत समाप्त किये जाने, पुराने वाहनों की नीलामी कराकर चालकों को नया वाहन उपलब्ध कराये जाने आदि की मांग शामिल है।
प्रतिनिधि मण्डल में महासंघ के मंत्री रामभारत यादव, हरिश्चन्द्र चौधरी, जीत बहादुर, अशफाक अहमद, चिन्ताहरण आदि शामिल रहे।