Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

रुधौली पुलिस ने बालिग़ लड़के व बालिग़ लड़की की परिवारजनो की सहमति से कराया निकाह

बस्ती। प्रभारी निरीक्षक रुधौली इंस्पेक्टर शिवाकान्त मिश्र की ततपरता से रुधौली पुलिस के प्रयास से एक प्रेमी जोड़े को मिलाकर उनका निकाह कराकर उनको आशीर्वाद दिया।
प्रभारी निरीक्षक रुधौली इंस्पेक्टर शिवाकान्त मिश्र ने बताया कि गुलाम सरवर पुत्र अब्बास अली ग्राम हटवा थाना रुधौली जनपद बस्ती ने लिखित तहरीर दिया कि मेरी पुत्री सेरातुन निशा (18) का प्रेम प्रसंग तीन माह से फैजुर रहमान (18)पुत्र अब्दुल गनी निवासी सेहमो थाना सोनहा के साथ चल रहा है इस लिखित तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र ने दोनों पक्षो को थाना स्थानीय पर बुलाया गया एवं दोनों पक्षो के परिजनों को बुलाकर उनके सहमति से थाना स्थानीय स्थित मस्जिद पर निकाह कराया गया जिसमे उनके परिवार के लोगो के साथ साथ उनके गांव के सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे।
बताते चले कि प्रभारी निरीक्षक रुधौली इंस्पेक्टर शिवाकान्त मिश्र द्वारा निरन्तर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। चाहे पति और पत्नी का आपसी विवाद हो चाहे की अन्य रंजिश हो , दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया जाता है।
इस दौरान हाफिज जुनैद अहमद, हलीम बाबा, अब्दुल रहमान, वीर बहादुर सिंह, सुनील मिश्रा, इस्लाम अली, कुर्बान सैयद अली आदि लोग भी शामिल रहे एवं रुधौली पुलिस की क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रशंसा किया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकांत मिश्र, का० चंद्रकेश प्रजापति, का० शैलेश यादव, का० अजय सिंह यादव, म०का० प्रेम शिखा शामिल रहे।